सन्नी यादव की रिपोर्ट
जांजगीर चांपा । लाकडाऊन के दूसरे राज्य में फंसने और वहां अनेक दिक्कतों की खबरें आती रही है लेकिन जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ क्षेत्र के मजदूर झिलमिली निवासी पुणे महाराष्ट्र 18 दिन पैदल चलकर जांजगीर जिला की चेक पोस्ट कुटीघाट में पहुंचे जिसको पुलिस प्रशासन एवं ग्राम पंचायत कोनारगढ के एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अस्पताल से जांच करके 14 दिन का क्वॉरेंटाइन में शा.उ.माध्यमिक विद्यालय कुटीघाट में रखा गया है कोनारगढ कुटीघाट में एक और मजदूर है जो छैडोलियाकोसा निवासी हैदराबाद से पहुंचे हुये हैं उसको भी अस्पताल में जांच करवाकर 14 दिन का क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।