सफी सिद्दीकी की रिपोर्ट
कोरिया। लॉक डाउन में प्रशासन की अनुमति के बाद सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शादी करने की अनुमति मिल गई । किसी तरह शादी भी हो गई पर दुल्हन मायके से विदा होने के बाद ससुराल तक नही पहुच पाई और न दूल्हा अपने घर तक आ पाया। मध्यप्रदेश के नौरोजाबाद में हुई शादी के बाद जब विवाहित जोड़ा छतीसगढ़ के कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ पहुचा तो शहर की सीमा में तैनात टीम ने दूल्हा दुल्हन उसकी मां को प्रशासन द्वारा बनाये गए क्वारनटाइन सेंटर में चौदह दिन के लिए रख दिया।
वी ओ-1आप को बता दें कि कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ का रहने वाला सुशील गुप्ता नामक दूल्हे और उसकी माँ लक्ष्मीना गुप्ता जो मध्यप्रदेश के नौरोजाबाद में हुई शादी के बाद क्या मालूम था कि वह शादी के बाद घर लौटकर बाकी बची रस्म नही कर पाएंगे ।शादी का कार्ड बाटने उत्तरप्रदेश गए दूल्हे के पिता लॉक डाउन की शुरुआत से ही वही फंसे हुए है और अपने लड़के की शादी तक नही देख सके है। मनेन्द्रगढ़ के बदन सिंह मोहल्ला में रहने वाले सुशील गुप्ता नामक लड़के की शादी छै मई को सुमन नामक लड़की से नौरोजाबाद में संपन्न हुई जिसमें दोनो पक्ष को मिलाकर कुल नौ लोग शामिल हुए। सुशील एक गाड़ी में अपनी माँ और छोटे भाई के साथ बारात लेकर गया था। जब वह अगले दिन अपनी दुल्हन को लेकर वापस लौटा तो वह विवाह के बाकी बचे रीति रिवाज पूरे करने घर तक नही जा पाया। घर मे ताला लगा है और माँ बीपी सुगर की मरीज है ऐसे में सरकारी भवन में चौदह दिन कोरेनटाइन करने से समस्या खड़ी हो गई है। सुशील और उसकी माँ प्रशासन से घर मे ही बाहर से ताला लगाकर कोरेनटाइन कर देने की बात कह रहे है।
फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने दूल्हा और दुल्हन को होम कौरन्टीन कर दिया है अब ये नए जोड़े 14 दिन के लिए होम कौरन्टीन रहेंगे ।