रघु यादव मस्तूरी की रिपोर्ट
मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बुलावे पर मुख्यमंत्री निवास रायपुर पहुंचकर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की है। पूर्व विधायक लहरिया ने क्षेत्र में हो रही गतिविधियों से सीएम बघेल को अवगत कराया जिसे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व विधायक दिलीप लहरिया को पूर्ण आश्वासन दिया है। सभी कार्यों को सही तरीके से क्रियान्वयन कराए जाने पर मुख्यमंत्री जी का पूर्व विधायक लहरिया ने सीएम का आभार प्रकट किया। साथ ही निवेदन किया कि बिलासपुर जिले के मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के लोग सर्वाधिक संख्या में देश के विभिन्न अलग-अलग राज्यों में पलायन के लिए जाते हैं जिस पर मुख्यमंत्री जी ने गंभीरतापूर्वक बातों को सुनकर शीघ्र ही सकुशल वापसी व व्यवस्था करने की बात कही।