चिन्टू सिंह की रिपोर्ट
बीजापुर – कलेक्टर के डी कुंजाम ने जिले के सभी क्वारंटाइन सेंटरो का औचक निरीक्षण कर श्रमिकों का खाने पीने एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायज़ा लिया , कुंजाम ने क्वारंटाइन सेंटर के प्रभारियों को निर्देश देते हुए बताया कि श्रमिकों को कोई दिक्कत ना आऐ इसका खास ध्यान रखने को कहा । क्वारंटाइन सेंटर मे व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन के लिए पटवारीए शिक्षक एवं ग्राम पंचायत सचिवो का शिफ्ट मे ड्यूटी लगाया गया है। श्रमिकों की समस्याओ की जानकारी से अवगत हुए ।
इसमें झारखंड के 161 श्रमिक विभिन्न क्वारंटाइन सेंटर मे रूके है। कलेक्टर ने झारखंड के परिवहन सचिव को अवगत कराया एवं परिवहन सचिव द्वारा वाहन भेजने की बात कही गयी । श्रमिकों को आश्वासन देते हुए कहा कि जब तक वाहन नही आता तब तक आप सभी का पूरा ख्याल प्रशासन द्वारा रखा जाएगाए किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है।
निरीक्षण से वापसी पर कुछ श्रमिक रुद्राराम से पैदल बीजपुर पहुचे थे। उन्हें लोहंडीगुड़ा बस्तर जाना था। उन्हें भोजन कराने के पश्चात ज़िला प्रशासन द्वारा वाहन व्यवस्था कर उन्हें लोहंडीगुड़ा रवाना किया गया। इसकी सूचना बस्तर जिला प्रशासन को दी गई। अभी भी लगातार अन्य जिलों के श्रमिक जंगल पहाड़ी के रास्ते बीजापुर पहुच रहे हैं। उन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रुकवाया जा रहा है तथा संबंधित ज़िले को सूचना दी जा रही है।निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ हेमेंद्र भूआर्य ए जिला शिक्षा अधिकारी दुब्बा समैया डीपीसी विजेंद्र राठौर मौजूद थे।