सन्नी यादव की रिपोर्ट
कार्यप्रणाली के संबंध में दिए दिशा-निर्देश
जांजगीर-चांपा । जांजगीर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टर कार्यालय जांजगीर चांपा की विभिन्न शाखाओं एवं विभागीय कार्यालयों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम से शाखाओं के प्रभारियों की जानकारी लेते हुए उनकी कार्यप्रणाली के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर लोक सेवा गारंटी केंद्र को कार्यालय के पीछे शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने केंद्र में आवेदकों को खिड़की के बाहर से आवेदन लेने तथा अन्य वांछित कार्यवाई के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी केंद्र में जाने -आने कलेक्टर कार्यालय के बगल वाले मार्ग का उपयोग किया जा सकेगा और उसी मार्ग से वापस आना होगा। कलेक्टर द्वारा यह व्यवस्था कलेक्टोरेट के मुख्य प्रवेश द्वार में भीड़ जमा ना हो इस उद्देश्य से किया गया है। कलेक्टर ने इस कक्ष के निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केंद्र के प्रभारी श्री सचिन भुतड़ा से आवेदनों निराकरण उनकी प्रविष्टि के संबंध में भी आवश्यक जानकारी ली।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी वीडियो काॅन्फ्रेस कक्ष, स्वान, खनिज शाखा, भू अभिलेख शाखा, जिला योजना एवं सांख्यिकी, खाद्य शाखा, एडीएम कोर्ट, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर कक्ष आदि का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर के.एस. पैकरा, सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बंजारे, डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर एमएस पैकरा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।