हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर (छत्तीसगढ़) । एंबुलेंस वाहन चालको और मालिकों द्वारा अस्पतालों से शव ले जाने के लिए और मरीजों के परिवार वालों से मरीजों को लाने ले जाने के लिए बहुत ज्यादा किराया वसूल रहे हाल ही में 2 दिन पूर्व प्रशासन ने एंबुलेंस वाहन चालकों को सही किराया लेने के लिए एक आदेश पारित किया था साफ लिखा था, कि तय किराए से ज्यादा ना लवे है एंबुलेंस वाहन का क्या किराया होगा यह सब एक आदेश जारी करा था उसके बावजूद भी एंबुलेंस वाले मनमानी कर रहे थे और तय किराए से ज्यादा किराया ले रहे थे, सूचना मिलने पर पुलिस उप महानिरीक्षक और वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव ने गंभीरता से लेते हुए पुलिस राजपत्र अधिकारियो एवं थाना प्रभारियों को त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के आदेश दिए थे जिसके तहत आम जनता को हर संभव मदद मिले इसी तात्पर्य से थाना सिविल लाइन और थाना खम्हारडीह ने कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस वाहन क्रमांक सीजी 07एम 3142 एंबुलेंस क्रमांक सीजी 04एचडी8420 खम्हारडी पुलिस द्वारा सीजी04 एच डी 8646 उक्त एंबुलेंस वाहनों को पकड़कर मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है। तो किराए से ज्यादा किराया लेने पर एंबुलेंस वाहन मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन वाहनों को पकड़े कर कठोर कार्रवाई की जाएगी आगे भी निरंतर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और परिवहन विभाग को पत्र लिखकर उन वाहनों का पंजीयन निरस्त किया जाए ऐसा पत्र भेजा जाएगा ।