हरिश साहू की रिपोर्ट
रायपुर । भाजपा नेता गौरी शंकर श्रीवास ने एक बयान जारी करते हुए कहस कि प्रदेश में पिछले दो दिन से जो नूरा-कुश्ती चल रही है ये किस षड्यंत्र के तरफ इशारा कर रहा है ये जनता बखूबी समझ रही है। दिल्ली दरबार मे पेशी के बाद सारे समीकरण बदल चुका है क्या कुर्सी से हटाए जाने की कवायद के चलते रामानुजगंज विधायक मोहरा बनाये गए है जबकि खेल कौन खेल रहा है ये प्रत्यक्ष है वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के ऊपर उनके पार्टी के विधायक द्वारा गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए जाने के बाद सत्ताधीशो की चुप्पी काफी कुछ कह रही है। इतने बड़े आरोप के बाद प्रदेश में मौजूद पीएल पुनिया की खामोशी ये बताने के लिए काफी है कि सत्ता का खेल अब नीचे स्तर पर जा चुका है और इस मामले की जांच अगर सही तरीक़े से हो जाये तो निसंदेह बड़े चेहरे बेनकाब होंगे। चला चली की इस बेल में जो भी प्रदेश में हो रहा है ये प्रदेश हित मे बिल्कुल भी नही है।