रेशम वर्मा कि रिपोर्ट
भूपेश बघेल व टी एस सिंहदेव की कुर्सी की खातिर चल रही नूराकुश्ती की भेंट चढ़ा सत्र का पहला दिन जनता से किये अपने वायदे पूरी न कर सकने वाली सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नही-कोमल हुपेंडी ,प्रदेश अध्यक्ष ,आप
प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा जिस प्रकार आज मानसून सत्र के पहला दिन विधानसभा में भुपेश बघेल व टी एस सिंहदेव की कुर्सी की आपसी लड़ाई ने ले लिया इससे साफ जाहिर होता है कि कांग्रेस को जनता के मुद्दों से और अपने वायदों से कोई सरोकार नही है जबकि आज विभिन्न संगठन अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहा है और विधानसभा सत्र में निगाहे जमाय देख रहा है कि शायद उनके मुद्दों को विधानसभा में रखा जाएगा व फैसला लिया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में चल रही भूपेश सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है जबकि आज सरकार को बने ढाई साल बीत चुके है व जिन वायदों के साथ सत्ता हासिल किया उनपर आजतक अमल नही कर पाई है ।
आज आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से भूपेश सरकार को याद दिलाने का प्रयास किया साथ ही भाजपा को भी आड़े हाथ लेते हुए प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा की, पिछली भाजपा की जब सरकार थी प्रदेश में खूब शराब की गंगा बहाई गई तब वर्तमान भुपेश सरकार गंगाजल की कसम खा कर वादा किया कि प्रदेश की जनता को इस शराब से छुटकारा दिलाते हुए पूर्ण शराबबन्दी लागू करेगी जिससे खुश होकर प्रदेश की महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर कांग्रेस को वोट दिया लेकिन आजतक भूपेश सरकार पूर्ण शराबबंदी की ओर एक भी कदम नही बढाई जबकि उनके पास कोरोना बीमारी के दौरान किये लॉकडाउन की सूरत में 2 बार पूर्ण शराबबंदी लागू करने का सुनहरा अवसर भी मिला परंतु सरकार पूर्ण शराब बंदी करने के बजाए घर घर शराब पहुचाने का काम कर रही है ।
प्रदेश सह संयोजक सूरज उपाध्याय ने कहा छत्तीसगढ़ के किसानो को 2500/- में धान खरीदने का वायदा किया जिससे किसानों में मतदान के दौरान एक उत्साह दिखा की कांग्रेस उनके बारे में सोच रही है परंतु कांग्रेस की सरकार बनने के बाद इसके विपरीत आज किसान खाद की कालाबाजारी से दो चार होता नजर आरहा है समर्थन मूल्य में धान की बिक्री व अपने पैसों के एकमुश्त अदायगी के लिए भटक रहा है ।
प्रदेश सचिव उत्तम जयसवाल ने कहा भुपेश सरकार ने प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों से सरकार बनते ही नियमित करने का वायदा किया था आज 1 लाख 80 हजार विभिन्न सरकारी विभागों के अनियमित कर्मचारी अपनी नियमितीकरण की मांगों को लेकर सड़क पर आंदोलित है ।
यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोडकर ने युवाओं के मुद्दों पर जोर देते हुए कहा की कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था कि 10 लाख नौकरियां देंगे , युवा शिक्षित बेरोजगारों को 2500/- बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा । आज ढाई साल बीत जाने के पश्चात भी भुपेश सरकार ने न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही बेरोजगारी भत्ता चालू हुआ ।
भुपेश सरकार पर जम कर बरसते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये तमाम आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि वो कहा है तमाम कांग्रेस के नेता जिन्होंने 2018 के चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ की जनता से तमाम लोक लुभावने वायदे किये थे उन्होंने ने आगे कहा कि क्या कांग्रेस ने अपने वायदे भुला दिया है। यदि सरकार अब भी नही जागी तो प्रदेश के तमाम बेरोजगार यूवाओ, किसानों, महिलाओं ,अनियमित कर्मचारियों के साथ साझा प्रदर्शन कर उनके हक के लिए सड़क की लड़ाई लड़ेगी ।
विधानसभा घेराव के इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चंद्राकर,प्रदेश सह संगठन मंत्री देवलाल नरेटी (साउथ जॉन)प्रदेश सह संगठन मंत्री दुर्गा झा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष समीर खान,व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन, प्रदेश सचिव महिला विंग से के.ज्योति,प्रदेश प्रवक्ता मुन्ना बिसेन,जी CYSS प्रदेश अध्यक्ष अन्यतम शुक्ला, सोसल मीडिया से राणा संदीप, रायपुर जिला अध्यक्ष कमल नायक,महासमुंद जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्रकार,दुर्ग जिला अध्यक्ष मेहरबान सिंग,कांकेर जिला अध्यक्ष हरेश चक्रधारी,राजनांदगांव जिला अध्यक्ष कुशल सिंहछ राजपूत,बालोद जिला अध्यक्ष दीपक आर्दे, संतोष चंद्रकार,संजय यादव,यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन ,डगेश्वर भारती, सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद