अजय कुमार की रिपोर्ट
पटनाआज भाकपा माले कार्यलय बिक्रम में एक बैठक आयोजन किया गया | जिसमें माले कार्यकर्ताओं के साथ राजद के लोग भी शामिल हुए| जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कल बिक्रम विद्यायक जी के द्वारा रोड़ जाम की जो घोषणा की गई है|उसका हमलोग विरोध करते हैं|हमलोग की पार्टी कार्यकर्ताओं को पूछा नहीं जाता है साथ हीं विद्यायक जी से हमलोग अपिल करते हैं कि एक थाना प्रभारी को हटाने के लिए विद्यायक को रोड़ पर आना पड़े यह दुर्भाग्यपूर्ण बात है|यदि रोड़ पर आना हीं है तो आइए बिक्रम में ट्रामा सेंटर को चालू करवाने के लिए, लाइब्रेरी, डाकबंगला के लिए आंदोलन कीजिए हमलोग आपके साथ रहेंगें| क्या लेकिन एक थाना प्रभारी जो गरीबों की बात को सालिन्ता पूर्ण बात सुनते हैं उनकों यह लोग उस थाना को गालीबाज कह रहे हैं| गरीब जनता के लिए अच्छे प्रभारी हैं पिछले दो वर्षों से कुछ छिट- पुट घटनाओं को छोड़कर अपराध, क्राइम पर काबू पाया गया है| उक्त बैठक में भाकपा माले बिक्रम प्रखण्ड कमिटी सदस्य शंकर पासवान, इनौस नेता पंचम कुमार, मंटू यादव, मनोज चन्द्रवंशी एवं राजद दलित प्रखण्ड अध्यक्ष सुजित रविदास, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मेजर चन्द्रवंशी, पप्पू यादव, मिथलेश दास, अखिलेश यादव, गोरख पासवान, सुशील कुमार, सरोज राम और दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे|