जागेशवर प्रसाद वर्मा कि रिपोर्ट
बलौदाबाजार कल सोमवार को पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुसमी में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुंतला साहू ने पवित्र सावन महीने के प्रथम सोमवार को भगवान श्री भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर पौधा रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर माननीय संसदीय सचिव ने कहा कि पेड़ पौधों का महत्व हर किसी को समझना होगा जब तक हम और आप इसे नहीं समझेंगे तब तब पर्यावरण संरक्षण का हमारा सपना सरकार नहीं होगा। हमारे जीवन की प्राणवायु वृक्षों पर ही निर्भर है इसलिए प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए पृथ्वी पर अधिक से अधिक वृक्षों का होना आवश्यक है ।प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के लिए आगे आना होगा तभी आने वाले समय में ऑक्सीजन मिल पाएगा ।आज हम सब संकल्प ले की वृक्ष लगाना भी है और उसको बचाना भी है ।सभी नागरिक पौधों को बचाने की जिम्मेदारी उठाएं इसके लिए हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार उचित कदम उठा रही है, जिसके तहत फलदार छायादार इमारती वृक्ष लगाने पर उचित प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जा रही है तथा हमारी राज्य सरकार आम जनों को प्रेरित कर रही है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष श्री खिलेंद्र वर्मा ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण शुद्ध हवा नहीं मिल पा रही है जिससे आम जनों को त्वचा एवं श्वांस संबंधी विभिन्न बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने उपस्थित जनमानस से अपील कीये कि अधिक से अधिक पौधे लगाएं और आसपास के लोगों को भी पौधे लगाने हेतु प्रेरित करें विद्यालयों में फल और छायादार पौधों से वृक्षारोपण कराने की अपील किए।
इस अवसर पर माननीय संसदीय सचिव ने प्राचार्य की मांग पर छात्र छात्राओं हेतु साइकिल स्टैंड के लिए 5.00 लाख एवं एक वाटर फ्रीजर की घोषणा की साथ ही ग्राम वासियों की मांग पर बंधवा तालाब में पचरी निर्माण हेतु 3.00 लाख की घोषणा की जिसके लिए ग्राम वासियों ने माननीय विधायक जी का धन्यवाद प्रकट किया
कार्यक्रम में खिलेंद्र वर्मा अध्यक्ष जनपद पंचायत पलारी, श्री गणेश शंकर जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता,सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस, श्रीमती पूर्णिमा वीरेंद्र माहेश्वरी सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जनपद पंचायत पलारी, रघुनंदन वर्मा, तरुण चंद्राकर, चरणदास घृतलहरे जनपद सदस्य पलारी, सनत वर्मा, वीरेंद्र माहेश्वरी,ग्राम की सरपंच श्रीमती संगीता नीलकमल साहू ,जगमोहन वर्मा, नागेंद्र वर्मा, जितेंद्र वर्मा, दशरथ साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष सोमनाथ सेन,विरेंद्र कुमार साहू, नोहर वर्मा, रामजी वर्मा, तिलक साहू, राजू वर्मा, ईश्वरी साहू, नेमसिंग वर्मा, मनहरण डहरिया, भकला साहू, पुनाराम पाटले, तुलसी डहरिया, सहदेव रात्रे, केजराम वर्मा, त्रिलोचन साहू, पत्रकार चेतन पुरैना ,प्राचार्य कुमार प्रसाद साहू जी, मंच संचालक पोखन जायसवाल सर जी एवं स्कूल स्टॉफ सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।