गुरुग्राम जिले के गांव मुबारिकपुर गांव के बुद्धो माता मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं को मंगलवार देर रात किसी ने जूस में जहरीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। इसे पीने के कुछ देर बाद ही एक के बाद एक काफी संख्या में श्रद्धालु बेहोश होकर गिर पड़े। इससे पहले कि जूस बांटने वालों को कोई पकड़ पाता, वे वहां से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और बेहोश हुए लोगों को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से कइयों की हालत ङ्क्षचताजनक बनी हुई है। वहीं पुलिस व मंदिर कमेटी ने लोगों से अपील की है कि वे किसी से भी कुछ लेकर ना खाएं।
बता दें कि गुरुग्राम जिले के खंड फर्रूखनगर में मुबारिकपुर गांव है। इन दिनों चैत्र मेला लगा हुआ है। पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रद्धालुओं को गुरुग्राम स्थित शीतला माता मंदिर में पूजा करने के बाद मुबारिकपुर गांव में जाकर बुद्धो माता मंदिर में भी पूजा करनी होती है। ऐसे में काफी संख्या में श्रद्धालु रोजाना मुबारिकपुर गांव भी पहुंचते हैं। रोजाना की तरह से यहां श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में मत्था टेका। मंगलवार की देर रात कुछ लोगों ने श्रद्धालुओं को माता का प्रसाद बताकर जहरीला पेय पदार्थ पिलाया। थोड़ी ही देर में वे काफी लोगों को यह पेय पदार्थ पिला चुके थे। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, श्रद्धालु थोड़ी-थोड़ी दूरी पर बेहोश होकर गिरने लगे। जो थोड़े बहुत होश में थे, उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें किसी ने माता का प्रसाद बताकर जूस पिलाया था। उसी में कुछ मिला रखा था।
आनन-फानन में फर्रूखनगर थाना पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से बेहोश हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। आधी रात के बाद गुरुग्राम में तीन दर्जन से अधिक लोगों को भर्ती कराया जा चुका था। इनमें से कुछ ही हालत स्थिर तो कुछ की चिंताजनक बनी हुई है। पुलिस ने उस लोगों की भी तलाश शुरू कर दी है, जिन्होंने यह पेय पदार्थ श्रद्धालुओं को पिलाया था।
साथ ही पुलिस ने मंदिर में लगातार अनाउंसमेंट करवानी शुरू कर दी है कि कोई भी श्रद्धालु किसी भी अन्य व्यक्ति से लेकर कुछ खाए-पिए नहीं। मंदिर कमेटी को भी आदेश दिए गए हैं कि वे ऐसे किसी को भी कुछ भी बांटने की इजाजत ना दे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिर पेय पदार्थ में क्या मिलाया गया था। यह पेय पदार्थ पीने वालों के ब्लड सेंपल की भी जांच की जा रही है।