सवांदाता प्रवीन गुलाटी
फरीदाबाद, हरियाणा। प्यार भरी मुस्कान, सदा रहे सबके साथ। जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट फरीदाबाद (रजि०) संस्था का सफल कार्य जिसमें हमें यह (मयंक) नाम का दोस्त मिला जो ना तो बोल सकता है और ना सुन सकता है -सिर्फ महसूस कर सकता है कि हम क्या कर रहे हैं और यह हमारे कार्य से प्रतिदिन खुश होता है।क्योंकि इसकी वजह से हमें और 15/20 लोगों को खाना खिलाना पड़ता है। जिसके प्यार से हमारे ऊपर काफी सारा प्यार बढ चुका है। परंतु यह बच्चा हमें इस दुनिया कि सबसे बड़ी कीमत देता है जिसका कोई मोल नहीं है। यह प्रतिदिन आकर हम सबसे एक बार गले जरूर मिलता है जिसकी कीमत अनमोल है।शायद हम ओर हमारी संस्था के कार्यकर्ता इतने खुशनसीब हैं कि हमें इसकी स्माइल और इससे गले मिलना का अवसर मिला। जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट के प्रमुख श्री पवन जी का कहना है कि सभी को इस समय प्रेम भाव से मिलकर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार की अफवाहों ओर ध्यान न दिया जाए। हम ईश्वर का धन्यवाद करना चाहते हैं कि ईश्वर ने हमें अभी भी देने वाले की श्रेणी में। आप जैसे सहयोगी का साथ मिला है। हम सभी के द्वारा भोजन कराने की श्रेणी में रखा है। इस पर सभी को खुशहाल रखें ऐसा हम हमेशा ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। किसी भी अनमोल पल उसके प्यार भरे अनुभव होते है वह सदा याद रहे। इस बच्चे के साथ भी हमारा यही कर्म बन गया है। हमारी संस्था के सभी सदस्य सभी का हार्दिक अभिनंदन करते हैं कि सभी ने हम सबका साथ दिया और लोक डाउन के नियमों का पालन किया। दर्पण न्यूज़ इन सभी को सलाम करता है। जीवन रक्षा समिति ट्रस्ट को भी धन्यवाद करता है कि सभी ने मिलकर गरीबों को खाना खिलाया ओर कोरोना के प्रति जागरूक भी किया।