भाजयुमो अध्यक्ष गौरव शर्मा के हस्तक्षेप के बाद जनता को मिला राशन
ईशांत सूदन की रिपोर्ट
कठुआ : एक तरफ जहां पूरा विश्व कोरोना जैसी महामारी के चलते हर गरीब जन की मदद को तयार है वहीं समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं जो गरीबों के मुँह से निवाला तक छीन लेते हैं। ऐसा ही मामला जिला कठुआ के ब्लॉक कीरियाँ गंडयाल की पँचायत बसंतपुर में सामने आया जहाँ ब्लॉक की अध्यक्षा पिंकी देवी ने टी एस ओ कठुआ को अपनी पंचायत के लोगों को राशन देने से मना कर दिया। मामला पँचायत बसंतपुर के गांव कैण्टा का है जहाँ पर पँचायत की सरपँच व स्थानीय ब्लॉक की अध्यक्षा पिंकी देवी ने अपने ही पंचायत गांव कैण्टा को राशन देने से मना कर दिया ।जब गांव के लोगों ने इस मामले को भाजयुमो जिला अध्यक्ष गौरव शर्मा के प्रकाश में लाया तो उन्होंने इस मामले को भाजपा जिला अध्यक्ष रघुनंन्दन सिंह बबलू के ज्ञान में लाया जिसके उपरांत इस मसले को जिलायुक्त कठुआ के पास लाया गया।वहीं जिलायुक्त कठुआ के आदेश के दौरान यह पता लगा कि इस पूरे मसले में अध्यक्षा पिंकी देवी के पति मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।जिसके बाद जिकयुक्त ने टी एस ओ कठुआ को उक्त गांव में 24 घण्टे के भीतर राशन पहुंचाने के आदेश दिए। जिलायुक्त कठुआ के आदेशों के बाद गांव कैण्टा में आम जन को राशन मुहैया करवाया गया जिसके बाद वहां के लोगों ने अपने ब्लॉक अध्यक्षा के खिलाफ तानाशाही रवैये के आरोप लगाते हुए कहा कि पिंकी देवी इस महामारी के दौर में न जाने कौन सी रंजिश निकाल रहीं हैं ,पंचायत की नायब सरपँच कमलेश देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि सरपँच के पति हमेशा पंचायत के कामों में दखलंदाजी करते हैं और आज भी राशन मुहैया न करवाये जाने के पीछे इनका ही हाथ हैं।गांव के पंच मोहन सिंह,कमल सिंह,निशु सिंह,सुखदेव सिंह व गांववासियों ने सरपँच पिंकी देवी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आज तक कभी जनता का हाल तक जानने के लिए नहीं आयी और न ही कभी जनता की सुध ली।उन्होंने कहा कि वह 17 पंचायतों के अध्यक्ष है लेकीन आज तक किसी भी गांव में एक मास्क तक नहीं बांटा गया।उन्होंने जिलायुक्त कठुआ के अनुरोध किया है वह उनसे बात करें और ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करे।इस मौके पर गांववासियों ने भाजपा युवा मोर्चा गौरव शर्मा,भाजपा जिला अध्यक्ष रघुनंदन सिंह बबलू में केंद्रीय मंत्री डॉ जिंतेंद्र सिंह का धन्यवाद प्रकट किया ।इस मौके पर भाजयुमो लखनपुर मण्डल उपाध्यक्ष प्यारा सिंह, पँचायत होट की पंच स्नेहलता ,सामाजिक कार्यकर्ता गन्धर्व सिंह व ग्रामीण भी मौजूद रहे।