बैंक ऑफ इंडिया जम्मू संभाग की शाखाओं ने जीवन नगर जम्मू में लगभग 200 जरूरतमन्द परिवारों को राशन वितरित किया
निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत निभाई समाजिक जिम्मेदारी
ईशांत सूदन की रिपोर्ट
कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर एक तरह जहां प्रदेश प्रशासन हर उचित कदम उठा रहा है और जनता की हर सम्भव मदद कर रहा है वहीं राष्ट्रीयकृत बैंकों में अग्रणी बैंक ऑफ इंडिया भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को बखूबी निभाता नजर आया। इसी कड़ी में बैंक ऑफ इंडिया की सतवारी शाखा ने चौथे चरण में जीवन नगर जम्मू के लगभग 200 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया। उक्त की जानकारी देते हुए वरिष्ठ शाखा प्रबंधक श्री पुनीत गुप्ता ने बताया कि जम्मू कश्मीर की प्रथम महिला डॉ° स्मिता मुर्मू के मार्गदर्शन अनुसार बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक श्री सलिल कुमार, आंचलिक प्रबंधक अमृतसर अंचल श्री वासुदेव व उप आंचलिक प्रबंधक श्री केवल गर्ग के निर्देशानुसार राशन वितरित करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि इस महामारी के दौरान दिहाड़ीदार व मजदूरों के लिए दो वक़्त के खाने का इंतेजाम करना मुश्किल हो गया है लेकिन इस आपदा के समय में बैंक ऑफ इंडिया जन सामान्य के साथ खड़ा है।उन्होंने बताया कि इस राशन वितरण के कार्यक्रम में जन संपर्क अधिकारी श्री हरीश खुराना का अहम योगदान रहा।उन्होंने लोगो से अपील की है कि वह इस मुश्किल घड़ी में सरकार का सहयोग करें।
उन्होंने बताया कि इस वक्त जम्मू कश्मीर में बैंक ऑफ इंडिया की आठ शाखाएं जनता की सेवा में कार्यरत हैं और भारत मे इस वक्त बैंक ऑफ इंडिया की पांच हजार से ज्यादा शाखाएं हैं व अन्य राष्ट्र जैसे टोक्यो सिंगापोर होंगकॉन्ग ,लन्दन ,पेरिस व अन्य देशों में भी बैंक ऑफ इंडिया की सेवाएं उपलब्ध हैं इस मौके पर जम्मू शाखा प्रबंधक कुनाल डोगरा,गंग्याल शाखा प्रबंधक जनक राज व अभय महाजन भी उपस्थित रहे।