सोनम यादव की रिपोर्ट
आगरा। शहर में तीन दिन से सब्जी मंडी बंद रहने के कारण आढ़ती और किसान परेशान हैं। इसके कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है। करीब दो टन सब्जी सड़ गयी। किसानों का कहना है कि एक टन सब्जी तो सिर्फ खेत में ही सड़ गयी, वही एक टन सब्जी मंडी में। अब ये सड़ी सब्जी गाय का चारा मात्र है।
जानकारी के मुताबिक अकेले सिकन्दरा सब्जी मंडी से करीब तीन हजार फुटकर विक्रेता सब्जी उठाते हैं। लेकिन मंडी बंद होने के कारण फुटकर विक्रेता आ नहीं सके, इस कारण मंडी में करीब एक टन सब्जी सड़ गयी। खराब हुई सब्जियों में टिंडा, तोरई, लौकी, मिर्च आदि हैं। इनके अलावा मंडी से अंगूर और संतरे आदि फलों के उठान न हो पाने के कारण वो भी खराब हो गए हैं।
मंडी न खुलने के कारण किसानों ने सब्जियों को खेतों से तोड़ा ही नहीं, इस कारण वो खेत में ही खराब हो गयीं। किसानों और आढ़तियों का कहना है कि प्रशासन मंडी सुचारू रूप से चलाये जाने की व्यवस्था कर पाने में नाकामयाब रहा है। इसके कारण काफी लोगों को नुकसान झेलना पड़ा है।
अब हालात ऐसे हैं कि किसान मंडी आने को तैयार नहीं हैं। चौथे दिन जब मण्डी खुली तो सिर्फ 10 फीसदी किसान वहां पहुंचे। दो दिन पुलिस ने जो डंडे चलाये, उसका खौफ इस कदर बैठा कि वे गांव से मंडी के लिए निकले ही नहीं। उधर आढ़तियों को सब्जी के ढेर के ढेर खराब हो जाने के कारण फेंकने पड़ रहे हैं।