खय्याम अहमद जाफरी की रिपोर्ट
मकनपुर। जहां आज पूरी दुनिया कोरोना जैसी महामारी से जूझ रही है।तो इस माहमारी से जंग लड़ने में अब आगे आ रहे है।इसी क्रम में एक नाम आता है।इसी क्रम में एक नाम आता है।ग्राम पंचायत मकनपुर की ग्राम प्रधान शबाना बेगम का शबाना बेगम अपने ग्राम पंचायत का इतना ध्यान रखती है।जिस बजह से यह ग्राम में ही नही अपनी पूरी ग्राम पंचायत मकनपुर के आस पास के ग्रामो में भी चर्चा में है।
आपको बताते चले ग्राम पंचायत मकनपुर में सफाई से लेकर ग्राम की तमाम व्यवस्था की व लोगों की समस्याओं का निदान सब बेखूबी नीभाती है।शबाना कही जगह सम्मानित भी हो चुकि है जिसमे गुजरात और महाराष्ट्र मुख्य हैं।
राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री के निर्देशों का किया पालन
वहीं आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मकनपुर ग्राम प्रधान शबाना बेगम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशो का वखूबी पालन करते हुए मकनपुर के सफाई कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए साथ ही ग्राम पंचायत मकनपुर को सेनेटाइज कराया।
जिससे मुख्य रुप से ग्राम प्रधान पति मजाहिर हुसैन जाफरी,नूरुदहेर, फराज हुसैन जाफरी आदि लोग मौजूद रहें।
रमजान महीने में घरो में रहकर नमाज अदा करें
25 अप्रैल से शुरू हो रहे रमजान का पवित्र महीने में अपने -अपने घरों में ही सामूहिक नमाज अदा करने की अपील कर सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए लोगो से अपील की साथ ही प्रधानमंत्री जी द्वारा बताएं गए निमयों का पालन करने की अपील की