देवेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
तिन्दवारी । कोरोना संकट में गरीबों निराश्रित की सहायता में जहां सत्ताधारी दल के नेता लगे हैं वहीं विपक्षी पार्टियों के नेता भी इस संकट की घड़ी में एक कदम आगे नजर आ रहे हैं।
सपा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने के कस्बे के निर्बल निस्सहाय लोगों को आटा ,दाल ,चावल ,नमक ,,तेल व मसाले कि किट वितरित की।
सांसद के साथ सपा नेता रामकेवल यादव ,लालू साहू ,पंकज गुप्ता ,आदि वितरण में रहे। राज्यसभा सांसद श्री निषाद ने बताया कि संकट की घड़ी में गरीबों को राशन वितरण कराने का उनका कार्य काफी दिनों से अनवरत जारी है, पूरे क्षेत्र में वह घूम घूम कर इस पुनीत कार्य में लगे हैं।