राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.04.2021 को प्र0नि0 अंगद सिंह थाना जामों मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 119/20 धारा 395, 147, 148, 332, 353,504, 427,188,269,171H,435,412 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम में वांछित 08 अभियुक्त 1. राजेश कुमार पुत्र श्यामलाल जायसवाल, 2. सुषमा देवी पत्नी बाबूलाल, 3. बाबूलाल पुत्र धनेश गिरी, 4. राधेश्याम सरोज पुत्र शिवप्रसाद, 5. आशीष कुमार पुत्र गुरुदीन सरोज, 6. राम नरेश पुत्र स्व0 राम आधार, 7. मो0 कासिम पुत्र अब्दुल सत्तार, 8. राम सुमति पुत्र रामअवतार को गोरियाबाद नहर पुलिया से समय करीब 07:00 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर लूटी गई मतपेटिका, 8 अदद मतपत्र व प्लास्टिक डिब्बे में अधजला मतपत्र व जले हुए मतपत्रों की राख बरामद हुआ। थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही हैै।