उमाकांत गौतम की रिपोर्ट
लखनऊ- नगर पंचायत अमेठी में असरार जन सेवा केंद्र सी.एस.सी. के माध्यम से डिगी पे द्वारा विकलांग व बुजुर्ग लोगों को इस कोरोना काल में नगद निकासी में कराई जा रही है सुविधा जिससे वृद्ध लोगो को इस कोरोना कॉल में बैंको में आने जाने से भी राहत मिल रही है तथा समय रहते उनको पैसे भी उपलब्ध हो पा रहे है। ऐसी ही एक व्यक्ति जिनका नाम रामू (46 वर्ष) अमेठी के निवासी है पैरों में चोट होने के कारण इस कोरोना काल में उनको घर पैसे की तंगी हो रही थी बैंक जाने में असहाय रामू को पता चला की असरार जन सेवा केंद्र द्वारा विकलांग तथा असहाय लोगो को घर जाकर पैसे उपलब्ध किया जा रहा है। उन्होंने असरार जन सेवा केंद्र में फोन से संपर्क किया और जन सेवा केंद्र द्वारा उनको पैसे उपलब्ध कराए गए।
जन सेवा केंद्र द्वारा डिगी पे के माध्यम से बुजुर्गों को राहत मिल रही है साथ ही साथ लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी बता रहे है और लोगो को मास्क में रहने पर ही पैसे उपलब्ध कराने के सुझाव भी दे रहे हैं।