संदीप कुमार की रिपोर्ट
रूदौली-अयोध्या वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने प्रभारी निरीक्षक पटरंगा राम किशन राना को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति व कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने पर प्रशस्ति पत्र दिया। प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना की प्रशंसा करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि कोविड 19 महामारी एवं जनपद अयोध्या की संवेदनशीलता के दृष्टिगत पूर्ण लगन एवं परिश्रम से अत्यंत ही चुनौती पूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निर्देशानुसार सकुशल शांतिपूर्ण निर्विघ्न एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराया।उन्होंने अपनी सूझबूझ एवं कुशल नेतृत्व क्षमता का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था तथा साम्प्रदायिक सौहार्द बनाये रखा।जिसके फलस्वरूप महत्वपूर्ण पंचायत चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था की कोई स्थिति उतपन्न नही हुई।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक राम किशन राना की कार्य कुशलता कर्तव्य निष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य क्षमता के साथ अपने उत्तर दायित्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने की आशा व्यक्त की