अनुज कुमार गुप्ता की रिपोर्ट
हरदोई- जनपद के शाहाबाद थाना क्षेत्र के आगमपुर तिराहा फौजी मार्किट में बिजली शार्ट सर्किट होने से एक दुकान प्रवेश टेलिकॉम में भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया घटना के बक्त आज दो दिन के लोक डाउन में सारी दुकाने बन्द थी कुछ दुकानदार भी मौके पर थे जिन्होंने प्रवेश सक्सेना की दुकान से धुआं निकलते देखा तो दुकानदार को सूचना दी गई जब तक वह मौके पर पहुचे तब तक आग भीषण हो चुकी थी ग्रामीणों ने मोटर व पम्पिंग सेट चलाकर काफी मश्क्कत के बाद आग पर क़ाबू पाया गया बिजली शार्ट सर्किट के दौरान वहाँ पर कई दुकानों में भी नुकसान हुआ है इस घटनाक्रम के पीछे कही न कही बीजली विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है जिस खम्बे से शार्ट सर्किट हुआ है वह खम्बा तिरछा हो गया है जिसकी सूचना विभाग को वहाँ के स्थानीय लोग ने दी थीं गलिमत यह रही कि आज बन्दी का दिन था अगर मार्किट खुली होती हो सकता था और बड़ा हादसा जिसकी सूचना पुलिस थाना शाहाबाद को दी गई मैडम राम सुखारी सिंह जी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुची मैडम ने मुआयना किया पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि उसकी दुकान में काफी नुकसान हुआ है जिसमे उसका Mobile
Readymade
साड़ी सूट
Mobile एसेसरीज
4 काउंटर
4 लैपटॉप
1 desktop
4 प्रिंटर
8 फिनो मिनी एटम
1 एक्सिस बैंक मशीन
लगभग 75,000 कैश
फर्नीचर
सीसीटीव कैमरा व इन्वेंटर वेटरा इत्यादि सब जलकर राख हो गया