उमेश कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उरई (जालौन)विगत दिनों जालौन नगर के मुहल्ला चिमन दुवे निवासी ओमनारायण विश्वकर्मा पुत्र स्व भगवान विश्वकर्मा उम्र लगभग 50 बर्ष ने आर्थिक तंगी के चलते अपनी फर्नीचर की दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।सूचना मिलने पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा जालौन के जिला अध्यक्ष एवं समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता महेश चंद्र विश्वकर्मा ,पूर्व नगर अध्यक्ष जालौन दुर्गा विश्वकर्मा, वर्तमान नगर अध्यक्ष लल्लू भईया विश्वकर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, चंद्र शेखर विश्वकर्मा, समाजवादी नेता महेंद्र कठैरिया, प्रेमनारायण पाल अमीसरकारी सहायता मिलेगी उसे दिलाया जायेगा और साथ ही घटना की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री रामासरे विश्वकर्मा को दी जायेगी और हर सम्भव जो मदद होगी की जायेगी।इस मौके पर दुःखी पुत्रों के मामा राजबहादुरसा,आदि रामलीला मैदान स्थति मृतक ओमनारायण विश्वकर्मा की दुकान पर पहुंचे और निराश्रित पुत्रों केशव 20 बर्ष और हर्ष 18बर्ष व परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली और सांत्वना दी। जिला अध्यक्ष महेश चंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि जो भी खर्रा व परिजन आदि उपस्थित थे।