आदित्य मिश्र की रिपोर्ट
हरदोई –जिले के सुरसा-विकास खंड क्षेत्र में शासन प्रशासन द्धारा गांवों के विकास के नाम पर लाखों खर्च करने के बाद भी उसके समग्र विकास का दावा अभी भी कोरा साबित हो रहा है।जिसका एक उदाहरण शनिवार को हुई आंशिक बारिश में सुरसा बाजार के मुख्य मार्ग को देखकर ही लगाया जा सकता है।
जहां पर विकास खंड कार्यालय से महज सौ मीटर की दूरी पर शनिवार को गांव के बाज़ार वाले मार्ग पर तालाब जैसे हालात थे।आलम यह था की फोरवीलर और बाइक वाले तो जैसे तैसे गुजर रहे थे ।लेकिन पैदल आने जाने के लिए भारी परेशानी हो रही थी।मार्ग किनारें की नालियां क्षतिग्रस्त और चोक होने से बरसात का सारा पानी मार्ग पर
काफी दूरी तक भरा हुआ था। गांव निवासी प्रताप सिंह नीरज कुमार रामस्वरूप आनंद कुमार आदि ने बताया की लोक निर्माण विभाग से सुरसा तिराहे से विकास खंड कार्यालय को जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण कर दिया गया। लेकिन अभी तक नालियों का निर्माण ठीक से नहीं करवाया गया।गांव की साफ सफाई की व्यवस्था भी भगवान भरोसे हैं सफाईकर्मी अक्सर नदारद रहते हैं।जिससे मुख्य मार्ग की नालियां भी बंद है ।