मुज़फ्फरनगर
गृह कलेश के चलते हुए आज शाम भोपा पुल पर एक व्यक्ति ने आत्महत्या के इरादे से नहर में छलांग लगा दी! जिसमें पीआरवी 2231 कर्मचारियों को मौखिक सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही करते हुए लोगों की मदद से बाहर निकाला! नहर में कूदने के बाद सर्दी के कारण पीड़ित का हुआ बुरा हाल! पुलिस वालों ने तुरंत भोपा chc में भर्ती करा कर उसकी जान को बचाया! व्यक्ति सकुशल है, उसके घर वालों को बुलाकर परिजनों की सुपुर्दगी में उसके घर भेज दिया गया है!