मुजफ्फरनगर
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री नरेन्द्र बहादुर सिंह ने आज नई मण्डी परिसर में ईवीएम की सुरक्षा के लिए बनाये गये स्ट्रांग रूमों, कैमरों व ईवीएम की सुरक्षा में लगाई गई फोर्स पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था का समय-समय पर औचक निरीक्षण जारी रहेगा। उन्होने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था का प्रतिदिन निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारीे ने कंट्रोल रूम में स्थापित कैमरों की लाईव रिर्काडिंग का निरीक्षण करते हुए डयूटी पर तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 24 घण्टे स्ट्रागरूम परिसर की रिर्काडिंग हो रही है तथा पैरामिलट्री फोर्स भी तैनात है जो कि निगरानी व सुरक्षा कर रही है। उन्हेाने कहा कि ई0वी0एम0 मशीनों को पैरामिलट्री फोर्स की कड़ी सुरक्षा में रखा गया है। पैरामिलट्री फोर्स तैनात है, स्ट्रांग रूमो पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।