कासगंज जनपद कि विधानसभा 101 अमापुर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उ०प्र० अखिलेश यादव जी दिनांक 13 फरवरी, दिन रविवार को दोपहर 1 बजे फरोली चौराहा अमापुर रोड सहावर पर आयेंगे और कासगंज कि तीनो समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विधानसभा 100 मानपाल सिंह वर्मा, विधानसभा 101 सत्यभानसिंह शाक्य, विधान सभा 102- पटियाली श्रीमती नादिरा सुल्तान के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करेंगें। समाजवादी पार्टी एवं महानदल व अन्य गठबंधन पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा जनपद कासगंज की समस्त सम्माननीय जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर मा० श्री अखिलेश यादव जी के विचारों को सुनें और कार्यक्रम को सफल बनाएं, पंडित ललित कुमार मिश्रा प्रबुद्ध ब्राह्मण समाज के विधानसभा अध्यक्ष व ब्लॉक युवाजन सभा गंजडुंडवारा |