राम कैलाश पटेल की रिपोर्ट
अमेठी जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश के कारण अज्ञात बदमाशों ने रात में सो रहे व्यक्ति के सिर पर हथौडे से हमला कर उतारा मौत के घाट मौत होने से गांव में मचा हड़कंप सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पलिया चंदापुर गांव का है। राम कृपाल चौहान हाइवे के किनारे बने अपने मकान में अकेले सो रहे थे इसी बीच हत्यारों ने अकेले होने का फायदा उठाया और सिर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर उसे मौत की नींद में सुला दिया। जब सुबह यह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया।और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस और सीओ मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि सुबह 8 बजे पुलिस को हत्या होने की सूचना मिली थी।पुलिस ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दिया है। मृतक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।