OtherstatesUttarpradesh

योगी सरकार के मंत्रिमंडल में ओम प्रकाश राजभर को मिलेगी जगह? ब्रजेश पाठक के बयान से हलचल तेज

प्रधान संपादक की रिपोर्ट

लखनऊ-सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक  ने अच्छा मित्र बताया है. उन्होंने कहा, ‘‘राजभर हमारे मित्र हैं. अच्छे नेता हैं, बड़े सामाजिक कार्यकर्ता हैं, समाज में पकड़ मजबूत है और प्रदेश की जनता उन्हें चाहती है.’’ आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की छोटी पार्टियों के साथ बीजेपी गठबंधन पर पाठक ने कहा, ‘‘छोटे दलों के साथ गठबंधन परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. हम पहले से कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन परिस्थितियों के अनुसार तैयारी रहती है. हम परिस्थितियों के हिसाब से काम करते हैं और सजग रहते हैं.’’ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर को बताया अच्छा मित्र बता दें कि ब्रजेश पाठक का बयान मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच आया है. ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा एनडीए गठबंधन के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. घोसी उपचुनाव के बाद मंत्रिमडल विस्तार की कवायद थी. माना जा रहा था कि ओम प्रकाश राजभर को योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है. घोसी की हार के बाद मंत्रिमंडल विस्तार ठंडे बस्ते में चला गया है. सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बीजेपी कील कांटों को दुरुस्त कर लेना चाहती है.

मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच सामने आया बयान

बीजेपी की बदली हुई रणनीति का कारण 2024 का लोकसभा चुनाव है. लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने से पहले आयोगों और निगमों में कार्यकर्ताओं को बिठाने की तैयारी पार्टी कर रही है. बदलाव की शुरुआत जिलाध्यक्षों से हुई थी. अब निगम और आयोग प्रमुखों की नियुक्ति पर बीजेपी की नजर है. बयानों से चर्चा में रहने वाले ओम प्रकाश राजभर से मंत्री बनने की संभावनाओं पर पिछले दिनों सवाल पूछा गया था. उन्होंने कहा था कि एनडीए के मालिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हैं. उनके मंत्री बनने का फैसला बीजेपी आलाकमान करेगा।

Related Articles

Back to top button