LucknowUttarpradesh

एचपीसीएल के जीएम के आवास पर सीबीआई का छापा, संपत्तियों के दस्तावेज बरामद

प्रधान संपादक की रिपोर्ट

लखनऊ-अनुराग श्रीवास्तव पर लखनऊ में चीफ रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात रहने के दौरान बेशुमार संपत्तियां अर्जित करने की शिकायत के बाद सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शनिवार को छापा मारा।
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक, नार्थ सेंट्रल जोन (ऑपरेशंस एंड ड्रिस्ट्रीब्यूशन) अनुराग श्रीवास्तव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज करने के बाद सीबीआई ने अलीगंज स्थित आवास पर छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक छापे में कई संपत्तियों के दस्तावेज, नकदी और आभूषण बरामद किए गए है। साथ ही बैंक लाकर का भी पता चला है।बता दें कि अनुराग श्रीवास्तव पर अप्रैल 2013 से अप्रैल 2017 की अवधि के दौरान लखनऊ में चीफ रीजनल मैनेजर के पद पर तैनात रहने के दौरान बेशुमार संपत्तियां अर्जित करने की शिकायत के बाद सीबीआई, लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने मुकदमा दर्ज करने के बाद शनिवार को छापा मारा। रविवार सुबह तक उनके आवास पर जारी तलाशी के दौरान घोषित संपत्तियों के अलावा कुछ अन्य जमीनों के दस्तावेज भी मिले है, जिनके बेनामी होने की आशंका जताई जा रही है।मालूम हो कि पहले अनुराग श्रीवास्तव के खिलाफ शिकायत की जांच एचपीसीएल, मुंबई के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ने की थी। आरोप सही पाये जाने पर सीबीआई से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज करने की सिफारिश की गयी थी। विजिलेंस जांच में सामने आया था कि अनुराग श्रीवास्तव और उनके परिजनों के नाम पर 1,22,43,788 रुपये की चल-अचल संपत्तियां हैं, जो कि उनकी आय के समस्त वैध स्रोतों से 92.38 फीसद अधिक है। जांच में सामने आया था कि लखनऊ में तैनाती के दौरान अनुराग श्रीवास्तव ने कई वेंडरों से रिश्वत और कमीशन लिया था।

Related Articles

Back to top button