उन्नाव में प्रशासन का बड़ा एक्शन, भूमाफिया की एक अरब से ज्यादा की संपत्ति जब्त

उन्नाव, एएनआई-भू-माफियाओं पर शिकंजा कसने के क्रम में उन्नाव जिला प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की और भूमाफिया डॉ. नसीम अहमद की एक अरब रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति कुर्क की। यह कार्रवाई उन्नाव के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के आदेश पर की गई। उन्नाव सदर तहसीलदार, सीओ सिटी और राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में ढोल बजाकर इसकी घोषणा की गई।
उन्नाव के सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा,
आरोपी नसीम अहमद, उन्नाव के गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ पुलिस चौकी क्षेत्र के अखलोक नगर का रहने वाला है। उस पर वित्तीय और भौतिक लाभ के लिए अवैध रूप से एक गिरोह बनाने और लाभ कमाने का आरोप है। आरोपी गंगाघाट क्षेत्र के कटरी पीपरखेड़ा और आसपास के इलाकों में गरीब किसानों की जमीन पर कब्जा कर उस पर प्लाटिंग कर उसे अवैध तरीके से बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था।नसीम अहमद अपने भाई, भतीजे और परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर जमीन की खरीद-फरोख्त करता रहा है। उसके खिलाफ गंगाघाट कोतवाली और सदर कोतवाली में जान से मारने की धमकी सहित कुल आठ मुकदमे दर्ज हैं।
जमीन, घर और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।
नसीम अहमद पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन खरीदने और बेचने का आरोप है। उसके खिलाफ 2022 में गुंडा एक्ट के तहत भी एक्शन लिया गया था। नसीम को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया था।
रविवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर अहमद के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कटरी पीपर खेड़ा में विभिन्न स्थानों पर एक अरब 22 करोड़ 65 लाख 26 हजार रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई। इनमें जमीन, घर और अन्य संपत्तियां शामिल हैं।