Uttarpradesh

आकाश के इश्क में बरेली की इकरा बन गई प्रीति, नाबालिग रहते घर छोड़ा तो सजा भी काटी

बरेली -जिले के सिरौली की निवासी इकरा बी ने प्यार की खातिर धर्म परिवर्तन कर रामपुर के टांडा कस्बे के आकाश के साथ शादी कर ली। बरेली के अगस्त मुनि आश्रम पर पंडित केके शंखधार ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। इकरा बी और आकाश की प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है। इकरा सिरौली की निवासी है जो रामपुर जिले के स्वार टांडा क्षेत्र से सटा कस्बा है। आकाश ने बताया कि वह बॉलीवॉल खेलने सिरौली जाते थे। वहां इकरा छत से उन्हें देखती थी। नजरों ही नजरों में प्यार हुआ और फिर दोनों ने एकदूसरे का मोबाइल नंबर ले लिया। आकाश ने बताया कि वर्ष 2021 में दोनों लोग घर से निकल आए। तब इकरा बी के पिता ने सिरौली थाने में आकाश के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व अन्य धाराओं में रिपोर्ट कराई थी। दोनों को जल्द ही पुलिस ने पकड़ लिया। तब आकाश को जेल भेजा गया और चार महीने बाद जमानत मिल सकी। इकरा तब नाबालिग थी, वह घर जाने को तैयार नहीं हुई तो उन्हें दो साल तक आर्य समाज अनाथालय में रहना पड़ा। हाल ही में इकरा को बालिग होने पर रिहा किया गया। इसके बाद दोनों ने हिंदू रिति रिवाज से शादी कर ली।

Related Articles

Back to top button