Uttarpradesh

माँ गायत्री फाउंडेशन एंव सर्व शक्ति पीठ ट्रस्ट द्वारा ग्राम सभा चन्दापुर ब्लॉक बदलापुर जौनपुर मे आयोजित निःशुल्क राखी एंव मिठाई वितरण का कार्य किया गया

ब्यूरो रिपोर्ट
जौनपुर– पूर्व निर्धारित तय कार्यक्रम के अनुसार भाई बहन के पवित्र रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन त्यौहार की पूर्व संध्या पर माँ गायत्री फाउंडेशन एंव सर्व शक्ति पीठ ट्रस्ट द्वारा ग्राम सभा चन्दापुर ब्लॉक बदलापुर जौनपुर मे आयोजित निःशुल्क राखी एंव मिठाई वितरण का कार्य किया गया जिसमे 300 घरों का चयन किया गया था और भाई बहन की संख्या के हिसाब से राखी और मिठाई बाँटी गईं । माँ गायत्री फाउंडेशन के संस्थापक सोशल एक्टिविस्ट राहुल सिंह “सोनू” ने बताया कि वह अपनी पूज्य माँ के असमय निधन हो जाने के बाद उनके नाम से यह कार्य कर रहे है इसके पहले वह शहरी क्षेत्रो मे इस तरह के कार्य करते आ रहे हैं अब गाँवो के लिए भी स्वास्थ, शिक्षा एंव पर्यावरण पर कार्य करना चाहते है । राखी एंव मिठाई वितरण कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत के  रोहित सिंह, मनोज गौतम , दीपक सिंह , पंकज सिंह , निरंजन,अमन कुमार, वीरेंद्र गौतम, प्रमोद जी, ललित आदि लोगो एंव गाँव की सभी बहनो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Related Articles

Back to top button