यूपी के 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मॉनसून टर्फ लाइन (Monsoon Turf Line) पंजाब से होते हुए पूर्व में मणिपुर की ओर गुजर रही है और इसके साथ ही एक यूपी में ताजा पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय हो गया है जिसके चलते पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार भी बने हुए हैं, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है और अलनीनो (Al Nino) के असर से अब मानसून कमजोर भी होने लगा है।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी मौसम विभाग (UP Meteorological Department) के अनुसार लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और सीतापुर में बारिश के साथ गरज-चमक होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर और बस्ती के आसपास के जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश और तराई बेल्ट से जुड़े हुए लगभग 25 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के बने हुए हैं। 11 अगस्त को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगह पर हल्की बारिश भी हो सकती है और आज अधिकतम तापमान 33°C और न्यूनतम तापमान 27°C तक भी रह सकता है। 13 अगस्त को पश्चिमी यूपी में कहीं तो पूर्वी यूपी में बारिश का दायरा बढ़ेगा और दोनों ही हिस्सों में एक-दो जगह तेज बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है। इसके अलावा 14, 15 और 16 अगस्त के दिन भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि कई जिलों में 15 अगस्त के दिन अच्छी बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो राष्ट्रीय त्यौहार में खलल भी पड़ सकता है।