Vishesh

कब मनाई जाएगी नाग पंचमी, क्या है शुभ मूहर्त

सनातन धर्म में नागपंचमी का काफी महत्व माना जाता है। इस दिन महिलाएं भगवान शिव के आभूषण नाग देव की उपासना करके उनसे आशीर्वाद की प्रार्थना करती हैं। जिन लोगों की कुंडली में सर्प दोष होता है, वे भी इस दिन खास उपाय करके इस दोष से आराम से मुक्ति पा सकते हैं। हर साल सावन मास में शुक्ल पक्ष की पंचमी को यह त्योहार मनाया जाता है और इस बार यह तारीख 22 अगस्त 2023 सोमवार को पड़ रही है। इस दिन पूजा-पाठ करने से जिंदगी में धन, अच्छी सेहत और सकारात्मक शक्ति का प्रवाह बढता है।

कब मनाई जाएगी नाग पंचमी

Nag Panchami 2023 : धार्मिक विद्वानों के अनुसार इस बार पंचमी का त्योहार 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट से शुरू होकर 22 अगस्त को रात 2 बजे तक मनाया जाना है। जबकि नाग पंचमी की पूजा का मुहूर्त 22 अगस्त को सुबह 5. 53 से लेकर 8. 30 बजे तक रहने वाला है। इस दिन उपवास रखना चाहिए और नाग देवता के चित्र पर चावल, फूल, रोली और हल्दी चढ़ाकर उनकी पूजा करने का विधान है। पूजा पाठ के बाद शाम को व्रत भी खोलना चाहिए।

किसी के प्रति गलत शब्द न बोलें 

Nag Panchami 2023 : शास्त्रों के मुताबिक नाग पंचमी पर किसी के प्रति गलत शब्द कभी नहीं निकालने चाहिए। ऐसा करना बेहद ही गलत माना जाता है। इससे समाज में परिवार की छवि भी धूमिल होती है। ऐसी मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन किसी भी तरह की धारदार या नुकीली वस्तु का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। खासतौर से इस दिन सूई-धागे का इस्तेमाल तो बिलकुल भी नहीं करना होता यह बहुत अशुभ माना जाता है।

Related Articles

Back to top button