UttarpradeshVaranasi

कौन ज्ञानवापी के गुंबद पर चढ़ा, मच गया बवाल

वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद का जिला अदालत के आदेश पर एएसआई सर्वे का काम जारी है। एएसआई की टीमों ने मस्जिद की पश्चिमी दीवार से सर्वे की शुरुआत की और तहखाने से होते हुए गुंबद का निरीक्षण और मशीनों से जांच भी जारी है। इस बीच एक युवक के सीढ़ी लगाकर मस्जिद के गुंबद पर चढ़ते वीडियो वायरल भी हो गया। वीडियो को ट्वीट कर यूपी के डीजीपी को भी टैग कर दिया गया है वहीं डीजीपी ने इस पर वाराणसी पुलिस से रिपोर्ट भी तलब कर ली। वाराणसी चौक पुलिस ने इसकी रिपोर्ट डीजीपी को भेज भी दी है।ज्ञानवापी मस्जिद का पिछले शुक्रवार को एएसआई की टीम ने सर्वे शुरू किया था और रोजाना सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक सर्वे का काम किया जा रहा है। सर्वे के दौरान एएसआई टीम के साथ हिन्दू और मुस्लिम दोनों पक्षों के लोग औऱ उनके अधिवक्ता भी वहीं मौजूद रहते हैं। 50 कर्मचारियों से ज्यादा की चार टीमें जांच कर रही हैं। सोमवार को जांच का काम मस्जिद के गुंबद के आसापस चल रहा था। इसी दौरान टोपी लगाए हुए एक युवक सीढ़ी लगाकर गुंबद पर चढ़ता दिखाई दिया और वह ऐसी जगह से चढ़ रहा था जहां से काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार आता है और सड़क से भी गुंबद साफ दिखाई देता है। ऐसे में मीडिया के साथ ही कुछ लोगों ने युवक के इस तरह सीढ़ी लगाकर गुंबद पर चढ़ते हुए वीडियो भी बना लिया। यह वीडियो अलग अलग दावे करते हुए वायरल होने लगा। साथ ही दावा किया गया कि कैमरा देखते ही यह युवक नीचे उतर गया। यह भी दावा किया गया कि किसी साक्ष्य से छेड़छाड़ की कोशिश के तहत चढ़ने का प्रयास किया गया है। कुछ लोगों ने वीडियो को ट्वीट कर दावों की सच्चाई जानने के लिए डीजीपी को टैग किया। इसमें वाराणसी पुलिस की शिकायत भी की गई। डीजीपी कार्यालय ने वाराणसी पुलिस से इस पर रिपोर्ट तलब कर ली।उसने डीजीपी को रिपोर्ट भेजते हुए साफ कर दिया है कि सीढ़ी पर दिखाई दे रहा युवक सर्वे में ही शामिल था। पुलिस के मुताबिक सर्वे में सहयोग के लिए एएसआई टीम के कहने पर युवक सीढ़ी से गुबंद पर चढ़ा गया था और उसे मापी के दौरान फीता पकड़ने के लिए गुंबद पर चढ़ाया भी गया था।

Related Articles

Back to top button