DelhiNational

नहीं रिकॉर्ड हुआ राहुल गांधी का फ्लाइंग किस वाला सीन

संसद के मानूसन सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना भाषण भी दिया है। राहुल के बयान के बाद बीजेपी की ओर से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने जवाब दिया है पर सदन में राहुल के भाषण के बाद उनके एक इशारे पर बवाल मच गया है। भाजपा की महिला सांसदों ने यह आरोप लगाया कि राहुल ने उनकी तरफ देखकर ‘फ्लाइंग किस’ का इशारा किया। जिसके बाद सदन में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर बीजेपी की महिला सांसदों ने स्पीकर से शिकायत की। उन्होंने मांग की कि CCTV फुटेज के आधार पर कार्यवाई भी की जाए।बीजेपी नेता शोभा करंदलाजे ने कहा है कि जैसे ही स्मृति ईरानी ने बोलना शुरू किया, राहुल गांधी ने फ्लाइंग किस के इशारे से महिलाओं का अपमान भी किया। यह पहली बार है कि किसी सांसद ने ऐसा व्यवहार दिखाया है और हमने स्पीकर के पास शिकायत दर्ज कराई है, कड़ी कार्रवाई का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ये भी कहा कि ऐसा आचरण सदन में कभी नहीं देखा गया।

कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हो सकी राहुल की फ्लाइंग किस

राहुल गांधी की फ्लाइंग किस हालांकि लोकसभा की कार्यवाही के प्रसारण के लिए लगाए गए दर्जनों कैमरों में रिकॉर्ड नहीं हो पाई है। ऐसे में राहुल गांधी की इस हरकत पर महिला सांसदों की स्पीकर से शिकायत के बाद अगर कार्रवाई की जाती है तो लोकसभा के सीसीटीवी फुटेज का ही सबूत के तौर पर सहारा लेना होगा वहीं सरकार के सूत्रों का कहना है कि सदन के अंदर इस आचरण पर राहुल गांधी के खिलाफ प्रिविलेज और एथिक्स दोनों का मामला भी बन सकता है।

Related Articles

Back to top button