International

अंजू को लेकर पाक का घिनौना चेहरा आया सामने

Pakistan का घिनौना चेहरा सामने आ गया है, दरअसल पाकिस्तान अंजू के बहाने वो करने जा रहा है जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। पाकिस्तान अंजू को एक ब्रांड एंबेस्डर की तरह पेश कर रहा है साथ ही अंजू को इतना स्पेशल स्थान देना,उसे 40 लाख से ज्यादा का घर गिफ्ट स्वरूप देना कहीं न कहीं दिखाता है कि पाक के इरादे नापाक हो गए हैं।

 

कहीं लव जिहाद के जरिए धर्म परिवर्तन तो नहीं

India से Pakistan गई अंजू ने कथित तौर पर नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। इसके साथ ही अंजू ने इस्लाम भी कबूल कर लिया है। वहीं, पाकिस्तान के एक बिजनेसमैन ने यह बयान जारी कर बोला है कि वो अंजू को अपनी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनाएंगे। साथ ही उस पाकिस्तानी बिजनेसमैन का कहना है कि ‘हम उसे ऐसी मदद देंगे, जिसे देखकर बाकी लोग इस्लाम को कबूल कर लें।

 

लगातार झूठ बोल रही है अंजू

 

भारत से पाकिस्तान गई अंजू एक के बाद एक झूठ बोल रही है वही अंजू का दावा है कि उसने न तो नसरुल्लाह से निकाह किया है औऱ न ही उसने धर्म बदलकर इस्लाम अपनाया है। पर जिस तरह से पाकिस्तान से खबरें आ रही है उससे तो यही लग रहा है कि अंजू नसरुल्लाह से न सिर्फ निकाह कर लिया है बल्कि उसने इस्लाम को भी कुबूल कर लिया है।

पाकिस्तान के एक बड़े बिजनेसमैन ने तो अंजू को फ्लैट और 50 हजार रुपए का चेक तोहफे में दे दिया है। लेकिन इस दौरान उसने कुछ ऐसे बयान भी दिए, जिससे साफ हो गया कि वह इस मुद्दे के जरिए धर्मांतरण को बढ़ावा देनें में लगा हुआ है

Related Articles

Back to top button