LucknowUttarpradesh

बलात्कार के बाद हत्या के मामले में यूपी अव्वल

मणिपुर में दो महिलाओं के साथ ज्यादती वाला विडियो सामने आने के बाद विपक्ष सरकार पर काफी ज्यादा हमलावर है। वह संसद में मणिपुर की स्थिति पर लंबी चर्चा और प्रधानमंत्री के बयान की मांग भी कर रहा है। भाजपा नेता इसे राजनीत‍ि से प्रेर‍ित बताते हुए कह रहे हैं क‍ि अगर मणिपुर की बात होगी तो बंगाल और राजस्थान में भी महिलाओं को लेकर ज्यादती की बात होनी तय है।

आपको बता दें कि मणिपुर में भाजपा का शासन है, जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है। भाजपा और विपक्ष की तकरार के बीच सरकार की ओर से महिलाओं के साथ ज्यादती के मसले पर सांसदों के सवाल का जवाब भी आया है।

 

बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के मामले

लोकसभा के चार सांसदों के सवाल के लिखित जवाब में केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने यह बताया कि 2017 से 2021 के बीच 28 राज्यों में महिलाओं के साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के 1278 मामले भी दर्ज किए गए।

इनमें उत्तर प्रदेश नंबर एक और असम नंबर दो पर रहा है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 218 और असम में 191 ऐसे मामले भी दर्ज हुए है।

तीसरे नंबर और चौथे नंबर पर क्रमश: मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र हैं जहां 166 और 133 मामले भी दर्ज किए गए। ये आंकड़े केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में 25 जुलाई को पेश किए हैं। आपको बता दें कि 2017 से 2021 के बीच उत्तर प्रदेश और असम में पूरे समय भाजपा का ही शासन रहा।

Related Articles

Back to top button