Otherstates

मणिपुर में हैवानियत की सभी हदें पार, सरेआम महिलाओं से दरिंदगी

मणिपुर में हो रही हिंसा के बीच महिलाओं के साथ हुए यौन शोषण की घटनाओं ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है साथ ही राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेने की बात बोली है।पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में पिछले करीब ढाई महीने से हिंसा हो रही है, सैकड़ों लोगों की अबतक मौत भी हो गई है और लाखों की संख्या में लोग इस हिंसा से प्रभावित हुए हैं। वहीं इस बीच कुछ घटनाएं ऐसी भी घटी हैं, जिन्होंने मानवता को शर्मसार किया है और बुधवार को ऐसी ही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसने मणिपुर की कहानी बयां की है जो दर्दनाक भी है। दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया जा रहा है, उनका यौन शोषण भी किया जा रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद हंगामा बरपा है और अब इस मामले में एक्शन की मांग भी हो रही है। यह वीडियो कब और कहां का है, अबतक इस मामले में क्या हुआ है, इसकी पूरी कहानी आप जानिए…दरअसल, गुरुवार को राज्य में इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF)का मार्च होना है और इस प्रदर्शन से ठीक पहले बुधवार को एक वीडियो वायरल हुआ वहीं इसमें एक समुदाय के कुछ लोग दूसरे समुदाय की दो महिलाओं को नग्न कर सड़क पर दौड़ा रहे हैं, कथित रूप से महिलाओं के साथ रेप भी किया गया है। साथ ही ट्विटर पर अलग-अलग हैंडल्स द्वारा इस घटना से जुड़े वीडियो, तस्वीरों को पोस्ट किया जा रहा है और जिसके बाद कई राजनीतिक दलों, राजनेताओं, संगठनों, सेलेब्रिटी ने इस घटना की निंदा भी की है और तुरंत कड़े एक्शन की मांग करी है।

जानिए कब और कहां का है ये वीडियो?

ITLF ने जो प्रेस रिलीज़ जारी की है, उसके मुताबिक यह वीडियो 4 मई का बताया जा रहा हैं। मणिपुर के कांगकोपी जिले के इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कई पुरुष (जिनमें कुछ के पास लाठी-डंडे हैं) दो महिलाओं को नग्न अवस्था में पकड़कर ले जा रहे होते हैं। महिलाओं को ले जाते हुए लगातार टॉर्चर किया जा रहा है, उनके प्राइवेट पार्ट्स के साथ छेड़छाड़ भी की जा रही है। इस दौरान दोनों महिलाएं रोती-बिलखती हुईं उन्हें छोड़ने की अपील कर रही हैं लेकिन हिंसा कर रहे लोगों पर इसका कोई असर होता नहीं दिखाईं देता है।

Related Articles

Back to top button