बिग बॉस के घर में किस और पैंट खोलना पड़ा भारी

सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ (Bigg Boss OTT 2) इन दिनों काफी चर्चा में आ गया हैं। जद हदीद (Jad Hadid) और आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) की किस से काफी बवाल देखने को मिल रहा है। इसकी आलोचना जहां दर्शकों ने की वहीं, ‘भाईजान’ ने भी दोनों की खूब क्लास लगाई है। इसका खामियाजा ये हुआ कि एक्ट्रेस को घर से बेघर होना पड़ा और इसके साथ ही जद की तो डबल क्लास लगी। उन्हें पैंट खोलने की वजह से भी खूब लताड़ पड़ रही है। अब मॉडल को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है और वो सजा के तौर पर इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट भी हुए हैं।
एक नहीं, 7 कंटेस्टेंट हो गए नॉमिनेट
बिग बॉस ओटीटी की इंस्टाग्राम पर पोस्ट की मानें तो इस हफ्ते के लिए जद हदीद समेत घर के 7 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो गए हैं। केवल घर के दो सदस्य पूजा भट्ट और कैप्टन अभिषेक मल्हान सुरक्षित बचे हैं वहीं जद हदीद समेत बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, अविनाश सचदेव और फलक नाज़ को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। रोजिक की वाइल्ड कार्ड से एंट्री हुई है और वो इन घर के चार सदस्यों के साथ वीडियो एलबम भी बना रहे हैं। उन्होंने 4 नॉमिनेटेड सदस्य जद हदीद, मनीषा रानी, अविनाश और जिया शंकर को इस वीडियो के लिए चुना भी है।