EntertainmentMaharashtra

मनोज मुंतशिर अब पुलिस के सुरक्षा घेरे में

फिल्म आदिपुरुष विवाद के बीच इसके डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) को मुंबई पुलिस ने सुरक्षा भी मुहैया कराई है। मनोज मुंतशिर ने जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग करी थी।

मनोज मुंतशिर ने की थी ये शिकायत

मनोज मुंतशिर ने अपनी शिकायत में लिखा था कि कुछ लोगों ने उनको सोशल मीडिया पर धमकी दी है। और एक धमकी उनको किसी ने ईमेल के जरिए भी दी है। आदिपुरुष फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने यह सारी जानकारी मुंबई पुलिस को भी दी थी। लिखित शिकायत और मनोज के स्टेटमेंट के बाद मुंबई पुलिस ने मनोज मुंताशिर को फिलहाल एक कांस्टेबल को उनकी सुरक्षा में भी लगा दिया है।

जानिए क्या है विवाद

मुंबई पुलिस ने सोमवार को ‘आदिपुरुष’ के संवाद लेखक मनोज मुंतशिर को सुरक्षा मुहैया कराने के बाद बोला है कि वह मामले की जांच कर रही है। और आपको बता दें कि मनोज मुंतशिर ने फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग लिखे हैं, जो काफी विवादों में है। मनोज की इसके लिए जमकर आलोचना भी हो रही है। नेपाल में तो फिल्म बैन करी जा चुकी है।

लोगों का प्रदर्शन

इस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में विरोध-प्रदर्शन भी हो रहा है। यूपी से लेकर मुंबई तक मनोज मुंतशिर और फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ हिंदू संगठन प्रदर्शन भी कर रहे हैं। हिंदू महासभा ने सोमवार को इसके निर्माताओं के खिलाफ लखनऊ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है।

लोगों का आरोप

युवाओं का ये कहना था कि इस तरह की फिल्म बनाकर उनके धर्म का मजाक उड़ाया जा रहा है जिसे वे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करने वाले। उन्होंने मांग की कि सरकार तत्काल इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाये। लखनऊ में अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रवक्‍ता शिशिर चतुर्वेदी और उनके अन्य साथियों ने हजरतगंज पुलिस थाने में तहरीर देकर फिल्‍म के अभिनेताओं और फिल्‍म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ प्राथमिकी को दर्ज करने की मांग भी की है। उन्‍होंने अपनी तहरीर में बोला है कि फिल्‍म में सनातम धर्म का, प्रभु श्री राम जी का, हनुमान जी का, भगवा ध्‍वज का और सीता मैया का अपमान किया गया है। और उन्होंने कहा कि फिल्‍म का चित्रण गलत और कलाकारों की वेशभूषा भी अनुचित है और इसके संवाद आपत्तिजनक रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि असल रामायण का गलत प्रस्तुतीकरण किया हुआ है।

Related Articles

Back to top button