EntertainmentPoliticsVishesh

राजनिति ज्वाइन करने के सवाल पर क्या बोले मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी का नाम बॉलीवुड के कई बेहतरीन अभिनेताओं में गिना जाता है। साथ ही बिहार के एक छोटे से गांव बेलवा से निकलकर आज एक्टिंग के किंग बने मनोज बाजपेयी ने थिएटर से लेकर सिनेमाघर तक अपनी जबरदस्त पहचान बनाई है। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में भी दी हैं। फैमिली मैन वेब सीरीज का श्रीकांत तिवारी हो या फिर राजनीति के वीरेंद्र प्रताप सिंह या स्पेशल 26 के स्पेशल कॉप, मनोज बाजपेयी ने अपने हर किरदार में ऐसी जान डाल दी है कि लोग उन्हें उनके किरदार से ही पहचानते हैं।इन दिनों वह अपनी एक फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है को लेकर सुर्खियों का बने हुए हैं। हाल ही में वह इस फिल्म प्रमोशन करने के लिए पटना भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वॉइन करने के सवाल पर चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा मनोज बाजपेयी ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम करने को लेकर कुछ बातें कहीं हैं।

 

राजनीति में कदम रखने वाले हैं मनोज बाजपेयी

मनोज बाजपेयी हाल ही में पटना आए थे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत भी की है। इसी दौरान उनसे राजनीति ज्वॉइन करने को लेकर सवाल भी किया गया। इस पर एक्टर ने कहा कि, ‘मैं राजनीति के क्षेत्र में बिल्कुल भी शामिल नहीं हो रहा हूं। साथ ही जब मैं पिछली बार बिहार आया था और लालू प्रसाद जी और राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला था तो लोग अपने हिसाब से ये अंदाज लगाने लगे थे कि मैं राजनीति में ज्वॉइन कर रहा हूं। यह 200 फीसदी तय है कि मैं राजनीति में नहीं आऊंगा। मैं एक एक्टर हूं और एक्टर ही रहूंगा राजनीति में शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता है।’

Related Articles

Back to top button