शाहरुख खान ने कायम किया एक और रिकॉर्ड, गिनीज़ बुक में दर्ज

इन दिनों एक बार फिर से अपनी फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) को लेकर चर्चा में आ चुके हैं। इस मूवी को एक बार फिर से रिलीज किया जा रहा है और इसे इस बार रूस में रिलीज किया जा रहा है, जिसकी डबिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है। साथ ही इस फिल्म को जल्द ही टीवी पर भी प्रीमियर किया जाएगा। किंग खान ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है उन्हें शनिवार को फैंस से कुछ ऐसा तोहफा मिला, जिसके बाद उनका नाम ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में भी दर्ज हो गया है। शाहरुख खान के मन्नत के बाहर इतिहास रचा गया है। वहीं शनिवार की दोपहर किंग खान के बंगले मन्नत के बाहर उनके 300 से भी ज्यादा फैंस ने एक ही समय मे बादशाह खान का आइकोनिक पोज करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जहां पर बाद में खुद शाहरुख आए और उन्होंने फैंस के इस प्यार और सम्मान का धन्यवाद भी दिया। इस दौरान उन्होंने भी अपना आइकॉनिक पोज दिया और इसके बाद एक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ चुके हैं। बताया जा रहा है कि ये आइकॉनिक पोज उनकी फिल्म ‘पठान’ के लिए था और उनकी इस मूवी ने फैंस को काफी खुश किया और एक्टर के धमाकेदार कमबैक फैंस का दिल भी जीत लिया है।
2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है बनी ‘पठान’
आपको ये भी बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास ही रच दिया है। उनकी इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स को तोड़े हैं और ये भारत की 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है साथ ही दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। भारत समेत अलग-अलग देशों में धमाल मचाने वाली ‘पठान’ अब रूस और सीआईएस देशों में डब वर्जन में रिलीज होने जा रही है और इसके साथ ही फिल्म का टीवी पर 18 जून को रात 8 बजे चैनल स्टार गोल्ड पर प्रीमियर भी किया जाएगा।