रूस ने दी भारत को धमकी, रक्षा और ऊर्जा डील कर देगा खत्म

यूक्रेन से युद्ध के कारण दुनिया से अलग-थलग पड़ा रूस भारत पर एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स) में सहयोग करने के लिए काफी दबाव बना रहा है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने कहा है कि अगर भारत, रूस को FATF की ‘ब्लैक लिस्ट या ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल होने से नहीं बचाता, तो वह भारत के साथ अपनी रक्षा और ऊर्जा डील को खत्म कर देगा।
FATF (Financial Action Task Force) एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो अंतरराष्ट्रीय वित्तीय अपराध को रोकने की कोशिश करती है और FATF के ब्लैक या ग्रे लिस्ट में शामिल देश पर निगरानी बढ़ा दी जाती है और दी जाने वाली वित्तीय सहायता भी बंद कर दी जाती है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पर्दे के पीछे से रूस भारत सहित ग्लोबल साउथ के कई देशों पर FATF की लिस्ट से बचाने के लिए दबाव भी बना रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यूक्रेन से युद्ध के कारण फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स जून में रूस को ‘ब्लैक लिस्ट’ या ‘ग्रे लिस्ट’ में शामिल भी कर सकता है। इसी के साथ रिपोर्ट में बोला गया है कि रूस खुद को आर्थिक रूप से अलग-थलग पड़ने से बचाने के लिए भारत को रक्षा और ऊर्जा सौदों को खत्म करने की धमकी भी दे रहा है।FATF ने फरवरी 2023 में रूस की सदस्यता को रद्द कर दिया था वहीं एफएटीएफ ने रूस की सदस्यता रद्द करते बोला था कि यूक्रेन में रूस की जारी सैन्य कार्रवाई FATF के मूलभूत सिद्धांतों के एकदम विपरीत है। FATF ने यह भी कहा था कि यूक्रेन में जारी रूस की कार्रवाई उकसावे वाली है वहीं सदस्यता रद्द करने के बाद से ही FATF रूस को ब्लैक लिस्ट या ग्रे लिस्ट में शामिल करने पर जोर भी दे रहा है।