International

ईमरान के करीबी नेता ने छोड़ी पार्टी, राजनीति से रहना चाहते हैं दूर

पाकिस्तान की राजनीति का सबसे विध्वंसक दौर जारी है वहीं सेना ने इमरान खान की पार्टी को नेस्तनाबूत करने का जिम्मा भी उठा लिया है। यही वजह है कि एक-एक कर इमरान खान के सभी करीबी उनका साथ भी छोड़ रहे हैं।

नई खबर ये है कि फवाद चौधरी ने भी PTI को छोड़ दिया है।

फवाद चौधरी ने इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद 9 मई को भड़की हिंसा की निंदा भी करी है। फवाद चौधरी ने ट्वीट करके कहा है कि उन्होंने राजनीति से विराम लेने का फैसला किया है, इसलिए वे पार्टी के पद से इस्तीफा दे रहे हैं और इमरान खान से भी अलग हो रहे हैं।

 

गौरतलब है कि फवाद चौधरी को साल 2018 में इमरान खान की जीत का मुख्य सूत्रधार माना जाता रहा है। साल 2018 में इमरान सरकार के कार्यकाल में फवाद चौधरी संघीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री भी बने। इसके बाद वे सूचना और प्रसारण मंत्री भी रहे।

 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत केदीना में जन्म फवाद चौधरी ने साल 2012 और मार्च 2013 के बीच पीएम यूसुफ रजा गिलानी और राजा परवेज अशरफ के संघीय मंत्रिमंडल में भी अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।

 

इससे पहले मंगलवार को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और इमरान खान को बड़ा झटका देते हुए शिरीन मजारी और फैयाजुल हसन चौहान ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा भी दे दिया था।

आपको बता दें कि इमरान खान की पार्टी के लगभग 1 दर्जन अहम नेता शिरीन मजारी, आमिर महमूद कियानी, मलिक अमीन असलम, महमूद मौलवी और आफताब सिद्दीकी शामिल हैं उन्होंने 9 मई को सैन्य ठिकानों पर हुए हमलों को लेकर इमरान खान की कड़ी निंदा करते हुए उनकी पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button