ChattisgarhOtherstates

समर कैंप के माध्यम से जारी है बच्चों का सीखना-सिखाना

निखिल कश्यप न्यूज़ वर्ल्ड नेटवर्क

जांजगीर चापा पामगढ -शिक्षा विभाग के मार्गदर्शन में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला डुडगा में गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ सीखने-सिखाने की गतिविधियों को शामिल करते हुए 16 मई से 24 मई, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डुडगा के कैंपस में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ हर दिन की थीम आधारित भाषाई व गणितीय कौशलों को विकसित करने के लिए खेल, कहानी, कविता, मौखिक रूप से व लेखन, चित्र पठन, पेपर से ओरीगैमी (टोपी, डोंगा, फूल), चित्रकारी, मिट्टी से खिलौने बनाने, अपने संगी साथी को जानना, डांसकरना जैसी गतिविधियां शामिल रहीं हैं। इन सभी गतिविधियों में बच्चे रूचि एवं उत्सुकता के साथ हर दिन शामिल होकर अपने अनुभवों को मौखिक व लिखित रूप में साझा किए हैं। इन सभी प्रक्रियाओं में हर जगह शिक्षक साथी पूरी सिद्दत एवं तत्परता के साथ बच्चों की मददकरते हुए आगे बढ़े हैं। साथ ही अज़ीम प्रेम, फाउंडेशन के साथियों का हर दिन सहयोग रहा है।
समर कैंप के आखिरी दिन को समर कैंप उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें शिक्षक चंद्रशेखर घृतलहरे, जोइधाराम ताब्रकार, सरपंच पति सरयू पूरे, बच्चों के साथ समुदाय से 20 अधिक पालक उपस्थित होते हुए बच्चों के अनुभवों को सुना व बच्चों द्वारा किए गए पिछले 09 दिनों के कामों को विभिन्न कार्नर में जाकर देखा। इस दौरान प्रधान पाठक हरनारायण कुर्रे ने बच्चों को घर पर पढ़ाई जारी रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। अंत में बच्चों को अगले कुछ दिनों के लिए घर पर रहते हुए काम के लिए कार्यपत्रक दिया गया और पालकों से आग्रह किया गया कि इन कार्यप्रत्रकों पर काम करने के लिए प्रेरित किया। समुदाय से आए पालकों ने भी शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ किए काम की सराहना किया। समर कैंप उत्सव का समापन गीत, कहानी, अनुभवों को साझा करना, खेल-कूद, बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुति करते किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button