संसद ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है

रविवार (28 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। कांग्रेस, टीएमसी, आप सहित 19 विपक्षी दलों ने बुधवार को बोला है कि वे उद्घाटन का बहिष्कार करेंगे।
इसके साथ ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला बोला है वही उन्होंने उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाए जाने को लेकर कई सवाल उठाए हैं। इससे पहले भी उन्होने ट्वीट कर बोला था कि उद्घाटन प्रधानमंत्री नहीं बल्कि राष्ट्रपति से करवाया जाना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विपक्षी पार्टियों की ओर से बहिष्कार के ऐलान के बाद ट्वीट करते हुए ये लिखा है कि, “राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना – यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान ही है। उन्होंने बोला संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है”
इस वर्ष की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने वाले सभी आकांक्षियों को बहुत बधाई।
पहले 4 रैंक महिलाओं ने हासिल किए हैं, ये देख कर बहुत खुशी हुई।
आप सभी पर निष्ठा और समर्पण के साथ देश सेवा करने की ज़िम्मेदारी है। भविष्य के लिए मेरी शुभकामनाएं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 23, 2023