International
जापान में पीएम की सुरक्षा में तैनात रोबोट

जापान का हिरोशिमा G7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और इस G7 समिट में दुनिया के सात प्रभावशाली देशों के नेता शामिल भी हो रहे हैं। पीएम मोदी भी इस समय जापान में ही मौजूद है। इस दौरान उन्होंने कई वैश्विक नेताओं से मुलाकात की और इस सम्मेलन में सुरक्षा जांच के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में रोबोट तैनात किए गए हैं। इन में से ही एक रोबोट का वीडियो सामने आया है। रोबोट ने भारत के लिए नमस्ते वाला संदेश भी भेजा है।
जापान : हिरोशिमा में G-7 समिट में दिखा ग़जब का रोबोट, भारत के लिए भेजा नमस्ते वाला संदेश #Japan | #Hiroshima pic.twitter.com/I9Xr7FmQLm
— News24 (@news24tvchannel) May 20, 2023