फिल्म ने अबतक इतनी करी कमाई

अदा शर्मा स्टारर सुदीप्तो सेन की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ हर दिन सिनेमाघरों में नया इतिहास बना रही है। ऐसा शायद ही किसी फिल्म के साथ हुआ है, जब वीक डे पर हर दिन उसकी कमाई बढ़ती ही जा रही हो।
द केरल स्टोरी’ ने मंगलवार की तुलना में बुधवार को 7.72 प्रतिशत की वृद्धि भी देखी है।
विपुल अमृतलाल शाह के बैनर तले बनी ये फिल्म अपनी विवादास्पद और संवेदनशील विषय के कारण दर्शकों के बीच लहर को पैदा करने में कामियाब रही है जिसका नतीजा बॉक्स ऑफिस पर भी साफ देखने को मिल रहा है। ये फिल्म अपनी ब्लॉकबस्टर पारी खेल रही है।
जानिए फिल्म का day wise कलेक्शन
खास बात ये है कि फिल्म ने बुधवार को मंगलवार से ज्यादा कमाई करी है। ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई कुछ इस तरह की है- शुक्रवार- 8.03 करोड़, शनिवार- 11.22 करोड़, रविवार- 16.40 करोड़, सोमवार- 10.07 करोड़, मंगलवार- 11.14 करोड़, बुधवार- 12 करोड़..
दूसरे वीकेंड पर होगा धमाका
इसी के साथ 6 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 68.86 करोड़ तक पहुंच गई है। फिल्म का पहला हफ्ता 80 करोड़ तक जाने की संभावना भी है। वहीं दूसरे वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाली है और खास बात है कि फिल्म के पास फिलहाल कमाने के लिए काफी लंबा वक्त है क्योंकि कोई बड़ी फिल्म आने वाले कुछ हफ्तों में रिलीज भी नहीं हो रही है।जहां उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है वहीं, पश्चिम बंगाल सरकार ने फिल्म पर बैन लगा दिया गया है। तमिलनाडु में भी कई जगहों पर फिल्म की स्क्रीनिंग को रोक दिया गया। वहीं, केरल की राजनीतिक पार्टियां लगातार इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग भी कर रही हैं। उनका यह कहना है कि फिल्म में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक चीजें दिखाई भी गई हैं।