फिजिक्स वाला देगा 160 करोड़ की स्कॉलरशिप्स, जानिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

एजुकेट फर्म फिजिक्स वाला (Physics Wallah) ने 50 ऑफलाइन सेंटर खोल दिए हैं और इसे ‘विद्यापीठ सेंटर्स’ (Vidyapeeth Centers ) के तौर पर प्रचारित भी किया जा रहा है। सोमवार को कंपनी के एक सीनियर अधिकारी ने यह जानकारी दी है कि इन सेंटर्स की तकनीक पर 82 करोड़ रुपये का निवेश किया गया हैं। उनका यह कहना है कि इसके जरिए छात्रों को ऑफलाइन माध्यम से उनके लक्ष्य को हासिल करने में मदद भी की जाएगी। विद्यापीठ सेंटर्स के बाद अब कंपनी की योजना अगले एकेदमिक वर्ष से करीब 160 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप्स बांटने की तैयारी में है।
इस एकेडमिक वर्ष 2023-24 में कंपनी ने ऐसे बच्चों को जो मेरिट वाले हैं और जो अच्छी गुणवत्ता वाली ऑफलाइन शिक्षा नहीं अफोर्ड कर सकते, उन्हें फिजिक्स वाला स्कॉलरिशप एंड एडमिशन टेस्ट के जरिए 98 करोड़ का स्कॉलरशिप दी जाएगी।
Vidyapeeth Centers में एक दिन में 15 घंटे मिलेगा सपोर्ट
फिजिक्स वाला के को-फाउंडर प्रतीक माहेश्वरी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बोला है कि विद्यापीठ सेंटर्स में स्टूडेंट्स को 15 घंटे से अधिक सपोर्ट दिया जाएगा। और स्टूडेंट्स की समस्या का समाधान सिर्फ ऑफलाइन ही होगा, ऐसा नहीं है बल्कि फिजिक्स वाला के ऐप के जरिए हेड ऑफिस के पास भी किसी इश्यू को भेजने का प्रावधान है। साथ ही विद्यापीठ सेंटर्स में बच्चों को हर दिन प्रैक्टिस प्रॉब्लम्स, वीडियो क्विज और होमवर्क भी मिलेंगे जो पैरेंट-स्टूडेंट डैशबोर्ड पर एक्सेस हो सकता है और इसके अलावा फिजिक्स वाला हर क्लास के बाद अपने ऐप पर सभी लेक्चर्स भी अपलोड करेगी।
विद्यापीठ से स्टूडेंट्स का बचेगा पैसा
विद्यापीठ तकनीकी से लैस ऑफलाइन क्लासरूम है जिसमें कि 650 स्मार्ट कक्षाएं हैं। इसने 50 सेंटर्स अभी खोले गए हैं और इसके पहले ही देश के कई शहरों में 11 विद्यापीठ सेंटर्स भी चला रही थी। फिजिक्स वाला के फाउंडर अलख पांडेय का यह कहना है कि विद्यापीठ के जरिए दूर-दराज के बच्चों को भी अपने ही शहर में अच्छी शिक्षा मिलेगी। वहीं इससे घरवालों का हॉस्टल और बाकी खर्च बचेगा जो आमतौर पर एकेडमिक फीस से दोगुना बैठ जाता है। चालू एकेडिमक वर्ष में कंपनी ने 90 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं और अब इसका लक्ष्य JEE, NEET, फाउंडेशन एग्जाम्स की तैयारियों के लिए सेशन के दौरान 1.5 लाख रजिस्ट्रेशन करने का है।